मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिनेश ने 800, 400 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड

नरवाना (निस) स्थानीय नवदीप स्टेडियम में 14 फरवरी को ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्टेट गेम सम्पन्न हुए। स्टेट गेम में हरियाणा सरकार के सभी विभागों से पूरे प्रदेश के कर्मचारी भाग लेते है। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने...
Advertisement

नरवाना (निस)

स्थानीय नवदीप स्टेडियम में 14 फरवरी को ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्टेट गेम सम्पन्न हुए। स्टेट गेम में हरियाणा सरकार के सभी विभागों से पूरे प्रदेश के कर्मचारी भाग लेते है। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ही नेशनल स्तर पर भाग लेते हैं। इस बार 19 से 21 फरवरी तक चलने वाले नेशनल गेम चंडीगढ में सम्पन्न होंगे। नेशनल गेम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि मिलती है। ऐसे कोई भी कर्मचारी अपनी पूरी सर्विस के दौरान अधिकतम पांच वेतन वृद्धि ले सकता है। कल नरवाना में सम्पन्न हुए स्टेट गेमों में हरनामपुरा स्कूल के टीचर दिनेश ने 800 मीटर दौड़ पूरी करने का इंडिया रिकार्ड 2 मिनट 14 सेंकिंड को तोडकर 2 मिनट 13 सेकिंड में नया रिकार्ड स्टेट गेमों में अपने नाम किया। मुख्याध्यापक अनन्तपाल नैन ने बताया कि गत वर्ष भी दिनेश ने 400 मी. दौड़ में नेशनल गेमों में सिल्वर मेडल जीता था। इस अवसर पर अनन्तपाल नैन, संदीप सांगवान, सुरेश, मुनीष, कर्मवीर, देवेन्द्र मोर, दिनेश कुंमार, विनोद, मनदीप, जसबीर आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments