मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीआईजी बाबूराम को वीरता पुरस्कार मिलना यमुनानगर व हरियाणा के लिए गौरव की बात : कंवरपाल गुर्जर

गांव जडौदी में नागरिक अभिनंदन आयोजित   जिला यमुनानगर के गांव जडौदी निवासी 2009 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस डीआईजी बाबूराम को केंद्र सरकार द्वारा उनकी असाधारण वीरता व अपने कार्यों के प्रति ईमानदार व मेहनत के लिए...
यमुनानगर में रविवार को आईपीएस डीआईजी बाबूराम को सम्मानित करते पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर। -हप्र
Advertisement

गांव जडौदी में नागरिक अभिनंदन आयोजित

 

जिला यमुनानगर के गांव जडौदी निवासी 2009 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस डीआईजी बाबूराम को केंद्र सरकार द्वारा उनकी असाधारण वीरता व अपने कार्यों के प्रति ईमानदार व मेहनत के लिए वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Advertisement

इस मौके पर उनके सम्मान में गांव जडौदी में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि डीआईजी बाबूराम को असाधारण वीरता के लिए वीरता पुरस्कार के घोषणा होना गांव जडौदी के साथ जिला यमुनानगर व पूरे हरियाणा के लिए गौरव की बात है।

उन्होंने कहा कि डीआईजी बाबूराम ने बिहार में नक्सलवाद से प्रभावित अति संवेदनशील जिले औरंगाबाद में उन्होंने अपनी टीम के साथ अनेक अभियान चलाकर खूंखार नक्सलियों का सफाया किया।

बिहार कैडर के आईपीएस डीआईजी बाबूराम को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली मैट्रो रेल कारपोरेशन का सुरक्षा हैड निदेशक नियुक्त किया गया है। वह सीआईएसएफ के डीआईजी के तौर पर दिल्ली मैट्रो रेल कारपोरेशन में दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र के सुरक्षा हैड के तौर पर कार्यरत हैं।

गुरु रविदास मंदिर में माथा टेका

डीआईजी बाबूराम के साथ उनकी पत्नी प्रभा सागर ने गांव जडौदी में पहुंचकर संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में माथा टेका व संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर स्वर्गीय भीमराव अंबेडकर की प्रतिभा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।

समारोह में डीआईजी बाबूराम ने कहा कि उनके लिए यह बड़ा भावुक करने वाला पल है कि इस छोटे से गांव से आज दिल्ली में व पहले बिहार प्रदेश में उन्हें होने बड़ी जिम्मेदारी मिली व उन्हें असाधारण वीरता के लिए वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की गई। इस सफलता के पीछे उन्होंने गांव में रहने वाले सभी लोगों, अपने परिवारजनों, अपने मित्रों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सदस्य अमर सिंह, पूर्व मेयर मदन चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता बंतो कटारिया, समाजसेवी सोमप्रकाश नम्बरदार, जिला महामंत्री प्रवीण खदरी, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता सोम प्रकाश नंबरदार, सुंदर लाल मैहलावाली, मंडल अध्यक्ष कृष्ण खदरी, शिक्षाविद अशोक रोहिल्ला, वेद प्रकाश एडवोकेट, मुदित बंसल प्रतापनगर भी मौजूद रहे।

Advertisement