मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुकारबपुर गांव में डायरिया का प्रकोप

स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में 65 मरीज मिले, पानी के 16 सैंपल भेजे
जगाधरी में गांव मुकारबपुर में पानी का सैंपल लेता हैल्थ वर्कर। -हप्र
Advertisement

गांव मुकारबपुर में डायरिया के 65 मरीज मिले हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का सर्वे किया तो यह जानकारी मिली।

सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ़ वागेश गुटैन, डाॅ़ मोनिका की देखरेख में टीम ने 297 घरों का सर्वे किया। इस दौरान 65 मरीज डायरिया के मिले। इनमें से आठ का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दो जगह पानी की लाइन में लीकेज मिली है। इसे लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सूचित कर दिया गया है। डा. मंजीत सिंह ने बताया कि पानी के 16 सैंपल लेकर इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। स्वास्थ्य वर्कर्स ने 16 मरीजों के खून के सैंपल जांच के लिए लिये हैं। टीम ग्रामीणों को खान पान को लेकर जागरूक कर रही है। इस अवसर पर डाॅ़ वागेश गुटैन ने बताया कि पानी के 22 ओटी टेस्ट किए गए जो अनफिट पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गांव की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर रख रहा है। गांव में एक व्यक्ति हुई मौत के बारे में डाॅ़ गुटैन का कहना था कि इसे डायरिया था, लेकिन साथ में यह डायबिटिक भी था।

Advertisement

Advertisement