मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बाबा लदाना में थम नहीं रहा डायरिया का प्रकोप, 3 नये केस

कैथल, 14 जुलाई (हप्र) बाबा लदाना गांव में गंदे पानी की समस्या से ग्रामीणों के बीमार होने के मामले में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट सामने आई है। इसमें सामने आया है कि पीने के पानी की पाइपलाइन के...
Advertisement

कैथल, 14 जुलाई (हप्र)

बाबा लदाना गांव में गंदे पानी की समस्या से ग्रामीणों के बीमार होने के मामले में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट सामने आई है। इसमें सामने आया है कि पीने के पानी की पाइपलाइन के लीकेज होने के बाद गंदा पानी पीने से ही ग्रामीण बीमार हुए थे। यह पुष्टि स्वयं स्वास्थ्य विभाग ने की है। वहीं, सोमवार को गांव में तीन और डायरिया के नये केस मिले हैं। ऐसे में अब बीमार लोगों की संख्या बढ़कर 43 हो गई। मामले में स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन ने बीमारियों की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया था। टीम की ओर से ही सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू की थी। दरअसल, शनिवार को अचानक से पेट दर्द, उल्टी व दस्त के 40 मरीज सामने आए थे। इसमें से 32 मरीजों का तो उसी समय इलाज शुरू करवा दिया गया था। 32 में 17 मरीजों का इलाज शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में दाखिल हैं। वहीं, 15 मरीजों का घर पर ही इलाज शुरू पहले ही चल रहा था। इसके बाद शनिवार को चार और अब सोमवार को तीन नये मरीज सामने आए। उल्टी व दस्त के बढ़ते मामलों को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पिछले एक सप्ताह से लोग गंदा पानी पी रहे हैं, लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग तरफ से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उधर, अब स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पानी की पाइपलाइन को ठीक करवा दिया गया है। इसके बाद स्वच्छ पानी आ रही है। ग्रामीण दीपू ने बताया कि उसकी मां, दो बहनें, चाची व भाई शहर के निजी अस्पताल में दाखिल है। सभी को उल्टी, दस्त व पेट में दर्द होने के साथ-साथ पेशाब रुकने की समस्या है। यह सब गांव में सप्लाई हो रहे गंदे पानी के कारण हुआ है। सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने बताया कि गांव में लोगों की जांच लगातारी जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गंदे पानी के कारण ही यह बीमारी फैली है। सोमवार को तीन और नये मरीज मिले हैं।

Advertisement

Advertisement