छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में कृषि काॅलेज में दिया धरना
कैथल, 15 जून (हप्र)
चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज करवाए जाने के विरोध में कृषि महाविद्यालय कौल के छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
धरने पर बैठे तमाम छात्र-छात्राओं ने कहा कि जब तक वीसी बीआर कंबोज को उनके पद से नहीं हटाया जाता और उनकी सभी मांगें नहीं मानी जाती, तक तब धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्र-छात्राओं ने कहा कि इस समय उनकी परीक्षाएं चल रही हैं जिसका उन्होंने मांगें माने जाने तक बहिष्कार किया हुआ है। उन्होंने कहा कि सोमवार को उनकी परीक्षा है, जिसको लेकर वह काफी चिंतित है। विश्वविद्यालय प्रशासन यह चाहता है कि सभी छात्र परीक्षाओं में फेल हो जाएं। इसी मकसद को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों पर यह कार्रवाई की है। छात्र-छात्राओं ने सरकार से मांग की है कि उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी तमाम मांगों को मान लिया जाए और और परीक्षाओं के कम से कम 15 दिन का समय दिया जाए।