रेशनलाइजेशन पॉलिसी के विरोध में एसई कार्यालय पर दिया धरना
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन कैथल व कुरुक्षेत्र के कर्मचारियों ने राज्य कमेटी के आह्वान पर रेशनलाइजेशन पॉलिसी के विरोध में जन स्वास्थ्य विभाग के एसई कार्यालय पर धरना दिया और मांगों का एक ज्ञापन एसई कृष्ण कुमार गिल सौंपा। एसई ने ज्ञापन टिप्पणी समेत उच्च अधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया। धरने की अध्यक्षता संयुक्त रूप से की गई व मंच का संचालन जिला सचिव राजकुमार चहल व ओमपाल भाल ने किया। राजकुमार चहल ने कहा कि ज्ञापन में मुख्य मांगें रेशनेलाइजेशन पॉलिसी को बंद करके विभागों को नए पद सृजित करना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, जन स्वास्थ्य विभाग में बकाया का भुगतान करना आदि शामिल हैं। अगर सरकार इन आंदोलनों के बाद भी बाज नहीं आई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अगर सरकार नहीं मानती तो तीनों विभागों के मंत्रियों के आवास का घेराव किया जाएगा। धरने को कुरुक्षेत्र के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश, जिला सचिव पिहोवा ब्रांच के प्रधान, ब्रांच नंबर 1 कैथल से शिव दत्त शर्मा, पूंडरी से सोमदत्त शर्मा, चीका से बीरबल व पवन शर्मा, कलायत से सुनील बुरा, सीवन से गुरदीप, नंबर 2 कैथल से रघुवीर सिंह नरवल ने संबोधित किया। धरने में राज्य कमेटी की ओर से राज्य ऑडिटर धर्मवीर जांगड़ा, जिला कमेटी से पृथ्वी सिंह चेयरमैन, कैशियर सतीश आईबी, सह सचिव सुरेश कुमार, उप प्रधान कर्म चंद नैन, रमेश कुमार बाबा लदाना समेत 300 कर्मचारियों ने भाग लिया।