मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानी की किल्लत पर विभाग कार्यालय पर धरना

वार्ड पार्षद का छलका दर्द- नहीं हो रही सुनवाई, दे देंगे इस्तीफा
सिरसा में सोमवार को जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय पर धरना देते वार्ड-13 के सिंगीकाट मोहल्ले के लोग। -हप्र
Advertisement

पानी की किल्लत पर बेगू रोड क्षेत्र स्थित वार्ड-13 के सिंगीकाट मोहल्ले के लोगों ने सोमवार को जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय के आगे धरना दिया और गेट को बंद कर दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व वार्ड-13 के पार्षद मनीष कुमार ने किया। सोमवार सुबह पार्षद के नेतृत्व में वार्ड के लोग एकत्र होकर कार्यकारी अभियंता के कार्यालय में पहुंचे। वहां पर उन्हें कोई बड़ा अधिकारी नहीं मिला जिसे अपनी समस्या बता सके। ऐसे में लोगों ने कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया और गेट के आगे धरना लगाकर बैठ गए। पार्षद मुनीष कुमार ने कहा कि उनके वार्ड में पिछले पांच माह से पेयजल की किल्लत चल रही है। वार्ड में पेयजल सप्लाई के लिए एक ही ट्यूबवेल लगा हुआ है। ट्यूबवैल करीब 30-35 साल पहले लगाया गया था जो अब खराब है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के बारे में विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, मगर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। मनीष कुमार ने कहा कि वे खुद भाजपा के पार्षद हैं इसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पानी की समस्या से परेशान लोग रोज उनके पास अपनी शिकायत लेकर आते हैं मगर अधिकारी इस पर ध्यान दे रहे हैं। इसलिए आज उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे इस्तीफा भी दे देंगे। वहीं मोहल्लावासियों ने बताया कि वे पानी के लिए कभी शिवपुरी तो कभी गांव रंगड़ी, नटार तक जाते हैं। पास स्थित दाल मिल से भी पानी मांग कर लाते हैं। एक तरफ सरकार हर घर साफ पानी पहुंचाने के दावे कर रही है जबकि दूसरी तरफ शहर में रहने वालों को भी पानी नहीं मिला रहा। विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव कंसल से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोगों से उनकी बात हो गई है। वार्ड के लोगों को 10 दिन का समय दिया है। इस अवधि में नया ट्यूबवेल लगाना शुरू कर दिया जाएगा।

 

Advertisement

Advertisement