मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेतों में जाने का रास्ता देने की मांग को लेकर दिया धरना, किया प्रदर्शन

किसानों ने रुकवाया अम्बाला-शामली हाईवे का काम
रादौर के गांव पोटली में अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते किसान। -निस
Advertisement

निर्माणाधीन अम्बाला-शामली हाईवे मार्ग पर गांव पोटली में खेतों में आने-जाने का रास्ता बंद करने से खफा किसानों ने रोड का काम बंद करवाकर धरना दिया और प्रदर्शन किया। सूचना पाकर जठलाना पुलिस व एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर 17 सितम्बर तक किसानों को खेतों में आने जाने के लिए रास्ता नहीं दिया गया तो बड़ा अंादोलन कर रोड के निर्माण के कार्य को रोक दिया जाएगा। इससे पहले किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में अम्बाला-शामली हाईवे पर काम रोककर टेंट लगा दिया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपराणा नंबरदार मौजूद थे। किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

भाकियू के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि पोटली गांव मे 1952 से 16 फुट का रास्ता कागजों में लगा हुआ है लेकिन अम्बाला शामली हाईवे बनाने वालों ने क्रॉसिंग न करते हुए बिल्कुल रास्ते को बंद कर दिया है। जिससे किसानों को अपने खेतों में आने जाने में दिक्कतें हो रही हैं। किसानों ने वहां पर टैंट लगाया था। हाईवे के कुछ अधिकारी किसानों को टैंट उखाड़ने की बात कर रहे थे लेकिन शनिवार को किसानों ने ऐलान किया जो भी अधिकारी टैंट उखाड़ने की बात कर रहा, वह यहां आकर बात करें। धरना देकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि जब तक रास्ता नहीं दिया जाता तब कि धरना जारी रहेगा और रोड़ पर काम नहीं लगने देगे। किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किए जाने की सूचना पाकर जठलाना पुलिस थाना प्रभारी संदीप कुमार व एनएचएआई के एसडीओ विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर आए एसडीओ विक्रम सिंह ने बताया कि किसानो को आने जाने के लिए रास्ता दिया गया है। इस रास्ते से आगे साइड से आधा किलोमीटर फॉरेस्ट विभाग का क्रॉसिंग रास्ता है किसान से वहां से निकले। लेकिन किसान वहीं से रास्ता दिए जाने की बात पर अड़े रहे। किसानों ने कहा कि जब तक रास्ता नही लगेगा तब तक काम नहीं लगने देंगे। सुभाष गुर्जर ने कहा कि पहले जो हाईवे बने हैं उन पर भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आगे ऐसा नहीं होने देंगे।  गुर्जर ने कहा कि 17 सितंबर दिन मंगलवार को पूरे जिले के किसान पोटली हाईवे पर इकट्ठे होंगे और कड़ा फैसला लेंगे।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments