Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

8 से 15 अप्रैल तक होगा दाड़ी का धुम्मू शाह मेला, प्रशासन ने कसी कमर

Dhaadi's Dhummu Shah fair will be held from 8 to 15 April, administration is ready
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

धर्मशाला, 17 मार्च (निस) : इस वर्ष 8 अप्रैल को झंडा रस्म के साथ दाड़ी के धुम्मू शाह मेला का भव्य आगाज होगा। 8 से 15 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले में 9 अप्रैल को छोटी माली, 10 अप्रैल को बड़ी माली, 11 अप्रैल को पुरस्कार वितरण तथा 12-13 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला अधिकारी व एसडीएम धर्मशाला संजीव कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मेला आठ अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।

मेले में किये जाएंगे ये आयोजन

मेले में कुश्तियों सहित बच्चों के लिए झूले इत्यादि लगाए जाएंगे, जिससे सभी लोग इसका भरपूर लुत्फ उठा सकें। इसके अलावा लोगों के मनोरंजन के लिए दो दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

धुम्मू शाह मेला के लिये कसी कमर

एसडीएम ने कहा कि दाड़ी में होने वाला धुम्मू शाह मेला क्षेत्र के बड़े उत्सवों में से एक है और इसमें लगभग पूरे धर्मशाला सहित बड़ी संख्या में साथ के इलाकों के लोग भी आते हैं। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हों इसको लेकर प्रशासन द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दाड़ी मेले का आयोजन परंपरा के अनुसार विधिवत हो इसके लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों सहित लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सहित भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को मेला कमेटी में शामिल किया गया है। इसके अलावा स्थानीय लोगों की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए गैर सरकारी सदस्य भी मेले के आयोजन में शामिल किए जाएंगे।

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त नगर निगम धर्मशाला सुरेंद्र कटोच, तहसीलदार धर्मशाला गिरिराज ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी अमित कुमार, एसएचओ धर्मशाला नारायण सिंह, एसडीओ लोक संपर्क विभाग धर्मेंद्र सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
×