डीजीपी ने कलानौर पुलिस चौकी का किया दौरा, आधुनिक बनाने के निर्देश
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह देर रात यमुनानगर पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी कमलदीप गोयल के साथ उत्तर प्रदेश-हरियाणा सीमा पर कलानौर पुलिस चौकी का दौरा किया। उन्होंने दोनों राज्यों की सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने और हर आने जाने वाले वाहन पर...
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह देर रात यमुनानगर पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी कमलदीप गोयल के साथ उत्तर प्रदेश-हरियाणा सीमा पर कलानौर पुलिस चौकी का दौरा किया। उन्होंने दोनों राज्यों की सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने और हर आने जाने वाले वाहन पर नजर रखने के आदेश दिए। पुलिस महानिदेशक ने एसपी गोयल को हरियाणा-यूपी सीमा पर कलानौर चौकी को आधुनिक बनाने के निर्देश दिए ताकि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कोई दिक्कत न हो। चौकी में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार से हाथ भी मिलाया और इलाके की जानकारी ली। बता दें कि डीजीपी ओपी सिंह बीती रात हरियाणा दौरे पर निकले। एक्स पर उन्होंने लिखा कि 35 मिनट में उन्होंने 50 किलोमीटर का सफर किया। यमुनानगर से पंचकूला रोड पर ड्यूटी पर पुलिस की मात्र एक गाड़ी मिली और उसमें से भी कोई बाहर नहीं था। उन्होंने आगे लिखा कि अगले 4 घंटे में नाइट पेट्रोलिंग पर हूं। मैं 112 व्हीकल, पुलिस चौकी, थाना, इंटर-स्टेट एवं इंटर-डिस्ट्रिक्ट नाके पर लगे पुलिस कर्मियों की उपस्थिति, कार्य स्थिति व दिक्कतों के बारे में जानना चाहूंगा। उन्होंने सभी जिलों के एसपी एवं सीपी को ऐसा ही करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि 200 शब्दों में मुझे ये बतायें कि उन्होंने क्या कमियां पाईं और उसे ठीक करने के लिए वे क्या करेंगे। डीजीपी के इस दौरे के बाद सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक देर रात तक दौरे पर रहे।

