Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जिला कुरुक्षेत्र बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवश्री, कशिश अव्वल

कुरुक्षेत्र, 7 जुलाई (हप्र) जिला बैडमिंटन संघ ने वायरविंग्स अकेडिमी कुरुक्षेत्र’ के सहयोग से दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में आखिरी दिन कइ्र संघर्षपूर्ण मुक़ाबले हुये। प्रतियोगिता में सब-जूनियर व जूनियर वर्ग में एकमजीत, देवश्री, कशिश, गौरव, परी, मीत ने शानदार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 7 जुलाई (हप्र)

जिला बैडमिंटन संघ ने वायरविंग्स अकेडिमी कुरुक्षेत्र’ के सहयोग से दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में आखिरी दिन कइ्र संघर्षपूर्ण मुक़ाबले हुये। प्रतियोगिता में सब-जूनियर व जूनियर वर्ग में एकमजीत, देवश्री, कशिश, गौरव, परी, मीत ने शानदार प्रदर्शन किया। संघ के महासचिव प्रोफेसर पीसी तिवारी ने बताया कि सब-जूनियर अंडर- 9 बालक वर्ग में त्रिशन ने सार्थक को 21-17,12-15 से हराकर खिताब जीता, वहीं अंडर-11 बालक युगल वर्ग में सार्थक शर्मा व पार्थ ने विराज व रियांश मेहल को परास्त किया। अंडर-13 बालिका वर्ग में परी ने न्यासा को 21-11,21-14 से शिकस्त कर खिताब जीता। अंडर-15 बालक युगल वर्ग में एकमजीत व पुनीत ने क्षितिज एवं कनिष्ठ को एक रोचक मुक़ाबले में 21-17, 21-19 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। अंडर-15 बालिका युगल वर्ग में देवश्री व कशिश ने वाणी व वंशिका को परास्त कर खिताब जीता। अंडर-17 बालक वर्ग में गौरव ने दिलीप को 21-16, 21-18 से हराकर खिताब जीता। जूनियर अंडर- 19 बालक वर्ग में मीत ने निहित को एक 21-17, 18-21, 21-19 से पराजित कर खिताब हासिल किया। इस रोमांचक प्रतियोगिता के अवसर पर जिला बैडमिंटन के कार्यकारणी सदस्य, टैक्निकल एडवाइजर विवेक शर्मा, सीनियर खिलाड़ी बलबीर कौशिक, अंकित गोयल मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×