Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भजनों पर झूमे श्रद्धालु, आर्ट ऑफ लिविंग ने किया भव्य आयोजन

कैथल, 11 जुलाई (हप्र) गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा शुभम पैलेस में एक भव्य भजन संध्या म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायक विक्रम हाजरा पहुंचे थे। कार्यक्रम में नगर परिषद की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कैथल, 11 जुलाई (हप्र)

Advertisement

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा शुभम पैलेस में एक भव्य भजन संध्या म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायक विक्रम हाजरा पहुंचे थे। कार्यक्रम में नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

संस्था की स्टेट कॉर्डिनेटर कंचन सेठ, जिला कोऑर्डिनेटर रुचि शर्मा एवं भारत खुराना ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में ब्रह्मचारी ज्ञानेश्वर ने गुरु पूजा करवाया। इसके बाद विक्रम हाजरा ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में तेलुगु, असमिया, बंगाली जैसी विभिन्न भाषाओं में भी भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

आचार्य दीपक सेठ ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब कैथल सिटी, लार्ड रामा अस्पताल के चेयरमैन डॉ. सतेंद्र गर्ग, समाज सेवी अशोक गोयल, शैमरॉक स्कूल की चेयरपर्सन नीलम शर्मा विशेष रुप से सहयेाग किया। कार्यक्रम में पंजाबी वेलफेयर सभा, पंजाबी सेवा सदन, गीता भवन संस्था, सिरायकी परिवार ने भी सहयोग किया। वहीं कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार से जुड़े, कुरुक्षेत्र, अंबाला, करनाल, हांसी, चंडीगढ़, जींद, सीवन, सौंगल, निसिंग से भी सदस्य पहुंचे। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. रेनु चावला ने उपस्थितजनों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए शपथ भी दिलाई।

इनका रहा विशेष सहयोग : कार्यक्रम को सफल बनाने में चेतन शर्मा, ब्रह्मचारी ज्ञानेश्वर, डॉ. सीमा भटनागर, डॉ. विकास भटनागर, भारत खुराना, गीता खुराना, सुनील खुराना, शैलेजा खुराना, गरिमा, कपिल, हर्षिता सेठ, सतीश सेठ, किरण, युधिष्ठिर मित्तल, पीयूष हसीजा, यशिका हसिजा, मुनीष गर्ग, बबली, गुलाब सिंह, भारती गुप्ता, निधि गुप्ता, आदर्श गुप्ता, डॉ. राजेश सिकरी, सुनीला सिकरी, शैलजा खुराना, सुमन सेठ, सूरजभान शांडिल्य, स्नेह लता, शशि अरोड़ा, शैली सिक्का, करुणा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement
×