देवीलाल ने हर वर्ग के लिएकाम किया : विद्या रानी
पूर्व उपप्रधानमंत्री व किसान-मजदूरों के मसीहा चौ. देवीलाल के जन्मदिवस पर आयोजित सम्मान दिवस समारोह रैली को सफल बनाने के लिए इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा व पूर्व हलका प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा ने लगातार तीसरे दिन नरवाना के 17 गावों का तूफानी दौरा किया। उन्होंने 25 सितंबर को रोहतक रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। गांव दबलैन में प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा, जिला अध्यक्ष विजेन्द्र रेडू, हरियाणा महिला विंग की प्रधान महासचिव व नरवाना से इनेलो पूर्व प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा, सचिव अंग्रेज सिंह नैन, हलका अध्यक्ष प्रदीप नैन, इंद्रजीत सिंह बेनीवाल, छबील दास मोर, प्रदीप नैन, राजबीर गोयत, जयभौर दनौदा, पवन कुमार का जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने किसानों व मजदूरों के मसीहा चौ. देवीलाल द्वारा जनहित में किए कार्य की विस्तार से चर्चा की। विद्या रानी दनौदा ने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल ने हमेशा हर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि जनता मौजूदा सरकार से तंग आ चुकी है। आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार बनेगी और चौ. अभय चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे।