ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

देवेंद्र का आज खत्म होना है रिमांड, कई खुलासे संभव

ललित शर्मा/हप्र कैथल, 22 मई पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए मस्तगढ़ निवासी आरोपी देवेंद्र का बढ़ा हुआ 4 दिन का रिमांड आज समाप्त होगा। उसे प्रथम श्रेणी के जूनियर मजिस्ट्रेट की अदालत में दोपहर बाद...
देवेन्द्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 22 मई

Advertisement

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए मस्तगढ़ निवासी आरोपी देवेंद्र का बढ़ा हुआ 4 दिन का रिमांड आज समाप्त होगा। उसे प्रथम श्रेणी के जूनियर मजिस्ट्रेट की अदालत में दोपहर बाद पेश किया जाएगा। रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी की ओर से की गई गतिविधियों पर कई खुलासे संभव है। देवेंद्र से अब तक मिलिट्री की इंटेलिजेंस व एनआईए की टीम पूछताछ कर चुकी है। अब तक की जांच के तहत आरोपी से की गई पूछताछ के दौरान देवेंद्र के मोबाइल फोन से लगभग 300 जीबी डाटा रिकवर किया गया था। आरोपी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया था कि उसने पटियाला के सैन्य क्षेत्र की वीडियो पाकिस्तान भेजी थी। इस मामले में कैथल की एसपी आस्था मोदी ने कहा कि आरोपी देवेंद्र के मामले में जांच लगातार जारी है। अन्य विभिन्न पहलूओं पर भी जांच की जा रही है।

Advertisement