गुरुग्राम नगर निगम की बैठक में 99 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी
नगर निगम गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को निगम कार्यालय में आयोजित वित्त एवं संविदा समिति की बैठक में शहर के विकास के लिए 99 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 16 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को...
नगर निगम गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को निगम कार्यालय में आयोजित वित्त एवं संविदा समिति की बैठक में शहर के विकास के लिए 99 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 16 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, समिति सदस्य सुंदर सिंह और अनूप सिंह, अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका और रविंद्र यादव, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, निगम सचिव सिद्धार्थ खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारी और कार्यकारी अभियंता उपस्थित रहे। बैठक में विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई और सभी प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।
स्वीकृत प्रमुख विकास कार्य:
10 ट्रक माउंटेड स्प्रिंकलर कम एंटी स्मॉग गन मशीनों की खरीद:
₹4.85 करोड़ की ग्रांट से (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्राप्त)बजघेड़ा फिरनी को मॉडल रोड के रूप में विकसित करना: ₹5.08 करोड़
मेफील्ड गार्डन में सड़क निर्माण: ₹2.79 करोड़
गोदरेज सम्मिट सोसायटी से धनवापुर एसटीपी तक 900 मिमी सीवर लाइन: ₹8.02 करोड़
2 रीसायकलर सुपर सकर मशीन की खरीद (19 टन क्षमता): ₹10 करोड़ (संचालन व रखरखाव सहित)
सोहना रोड से नया गांव तक मारुति कुंज रोड निर्माण: ₹5.68 करोड़
नया गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स और पेयजल आपूर्ति लाइन: ₹4.28 करोड़
गांव बालियावास से बंधवाड़ी तक 33 फुट चौड़ा राजस्व मार्ग: ₹3.29 करोड़
वजीराबाद मार्केट से झील चौक तक सीवरेज लाइन और सड़क निर्माण: ₹3.48 करोड़
आईडीसी सेक्टर-16 में मॉडल रोड, फुटपाथ और स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज: ₹8 करोड़
सेक्टर-17ए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सीवरेज व पेयजल लाइन: ₹6.53 करोड़
सेक्टर-66 में मॉडल रोड, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, स्ट्रॉम वाटर और सीवरेज लाइन: ₹7.40 करोड़
गांव बजघेड़ा की गलियों का पुनर्निर्माण: ₹4.80 करोड़
गांव बालियावास में गौशाला का निर्माण: ₹6 करोड़
मियांवाली कॉलोनी में सीवरेज, पेयजल और गलियों का निर्माण: ₹4.05 करोड़
गांव नाथूपुर में सामुदायिक केंद्र का निर्माण: ₹9.45 करोड़
मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि यह सभी कार्य नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करेंगे और गुरुग्राम के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने आशा जताई कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने भरोसा दिलाया कि सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएंगे ताकि ये विकास कार्य लंबे समय तक टिकाऊ और उपयोगी बने रहें।