अंबाला में 3.75 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ
अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मंगलवार को लगभग 3 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से अनेक विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया गया। आज विभिन्न वार्डों की सड़कों, गलियों, नालियों एवं अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़े...
अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मंगलवार को लगभग 3 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से अनेक विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया गया। आज विभिन्न वार्डों की सड़कों, गलियों, नालियों एवं अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों की शुरुआत की गई। इन सभी कार्यों का शुभारंभ पूर्व मंत्री असीम गोयल के प्रतिनिधि रितेश गोयल ने स्थानीय पार्षदों के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर पार्षदों, भाजपा कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या उपस्थित रही।
विकास कार्यों की जानकारी साझा करते हुए रितेश गोयल ने बताया कि वार्ड नंबर 1 में लगभग 1 करोड़ 5 लाख रुपये, वार्ड नंबर 2 में 27 लाख रुपये, वार्ड नंबर 3 में 1 करोड़ रुपये, वार्ड नंबर 8 में 90 लाख रुपये और वार्ड नंबर 12 में 60 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों की शुरुआत की गई है। इन कार्यों में सड़कों का निर्माण, नालियों का पुनर्निर्माण, गलियों की टाइलिंग और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने जैसे कार्य शामिल हैं।
रितेश गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेशभर में विकास कार्यों को नई गति मिली है, वहीं अंबाला में असीम गोयल के विजऩ और निरंतर प्रयासों से शहर का हर कोना विकसित हो रहा है। उनकी सोच है कि अंबाला न केवल साफ.सुथरा और व्यवस्थित शहर बनेए बल्कि शिक्षाए स्वास्थ्यए व्यापार और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में भी अग्रणी बनकर उभरे।
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा, पार्षद मनीष आंनद, फ कीर चंद, जसबीर सिंह, मंडल अध्यक्ष अमन सूद, गुरविंदर सिंह, सुंदर ढींगरा, राजबीर सिंह, अनिल सैनी व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

