Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

40 करोड़ से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट समेत सैकड़ों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के लिये मुख्यमंत्री ने खोला खजाने का मुंह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
म्बाला शहर में तीज कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को झूला झूलाते मुख्यमंत्री नायब सिंह और कैबिनेट मंत्री अनिल विज। - हप्र
Advertisement
आज हरियाली तीज पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के मुख्यातिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अम्बाला शहर पर पूरी तरह से निहाल रहे। उन्होंने पूर्व मंत्री असीम गोयल द्वारा रखी गई मांगों पर अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र को कई सौ करोड़ रुपये के विकास की सौगात दी।मुख्यमंत्री ने सेक्टर-10 के स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बनाए जाने, भूमि उपलब्धता के आधार पर मोटर मार्केट को स्थानांतरित करने, सेक्टर 23 में नया फायर स्टेशन बनाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नग्गल में भी एक अलग ब्लॉक बनाने के लिए 4 करोड़ रुपये देने और नागरिक अस्पताल अंबाला शहर में डॉक्टरों के रिहायशी आवासों के लिए 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

इसके अतिरिक्त सेक्टर-24 में 9 एमएलडी की क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 40 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। धूलकोट परिसर में केंद्रीकृत कार्यालय और कर्मचारी के आवासीय क्वार्टरों को बनाने के लिए फीजिबिलिटी चेक करवाने, नन्योला माइनर के सुदृढ़ीकरण के लिए 2 करोड़ रुपये देने, अंबाला ड्रेन के मनमोहन नगर वाले भाग को पक्का करवाने के लिए 10 करोड़ रुपये देने, एसवाईएल के दोनों और डैमेज पैचेज की रिपेयर के लिए 60 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

Advertisement

मुख्यमंत्री सोमवार को अम्बाला सिटी हलके पर मेहरबान दिखे। उन्होंने मॉडल टाउन ड्रेन वाले भागों को पक्का करने करने के लिए 35 करोड़ रुपये, 1.61 करोड़ से गांव कांवला में 2 एमएलडी का एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने, उपायुक्त कार्यालय कैंपस में जलभराव से मुक्ति के लिए डेढ़ करोड़ से स्टॉर्म वाटर डिस्पोजल का निर्माण करने, अंबाला शहर में जल वितरण योजना के विस्तारीकरण के लिए 145 करोड़ रुपए देने, पुराना दिल्ली रोड नाले को पक्का करने के लिए भी 12 करोड़ रुपए देने, 53 सडक़ों की स्पेशल रिपेयर के लिए 45 करोड़ 25 लाख रुपये देने, 25.61 किलोमीटर की 6 सडक़ों की स्पेशल रिपेयर के लिए 11 करोड़़ 1 लाख रुपए देने, 42 करोड़ रुपए की लागत से मटेड़ी शेखां और नन्यौला रोड को चौड़ा करने, बाकी सडक़ों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी 8 करोड़ रुपए देने, अंबाला के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपए देने की भी की घोषणा भी की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 9 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जन पर 72.83 लाख रुपये की लागत आएगी। इसमें थोक कपड़ा मार्केट क्षेत्र के दुकानदारों की बहुत पुरानी पार्किंग की मांग भी शामिल है। सीएम ने लाडो सखी योजना को भी अंबाला से लॉन्च किया। बाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुलिस डीएवी आॅडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी बच्चों व बेहतरीन काम करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया।

महिलाओं को झूला झुलाया, चक्की चलाकर देखी, महिलाओं ने की पुष्प वर्षा

उन्होंने हरियाणा भर से रंगी बिरंगी पोशाकों में जुटी महिलाओं को त्योहर की बधाई देते हुए कहा कि तीज महिलाओं के सौभाग्य, समृद्धि और हरियाणवी परंपरा का पर्व है। उन्होंने अंबाला आईं सभी बहनों का स्वागत करते हए कहा कि आज पूरे हरियाणा में तीज का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई।

स्वयं सहायता समूहों की हस्तनिर्मित वस्तुएं और उत्पादों की झलक नजर आई। अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने हाथ से चक्की भी चलाई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री अनिल विज, मंत्री श्रुति चौधरी, पूर्व मंत्री असीम गोयल, मोहन लाल बड़ौलीराज्यमंत्री राजेश नागर, अंबाला की मेयर शैलजा सचदेवा, बंतो कटारिया, धर्मवीर मिर्जापुर, जगमोहन लाल कुमार, पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी, पूर्व विधायक संतोष सारवान, भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा सहित अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
×