सिरसा नगर परिषद की बैठक में विकास कार्यों को दी मंजूरी
सिरसा में नगर परिषद की दूसरी बैठक बृहस्पतिवार को आयोजित की गयी। बैठक में शहर के विकास के लिए अनेक परियोजनाओं पर सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष शांति स्वरूप ने की। बरनाला रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बुलाई गई बैठक में नगर परिषद चेयरमैन ने पार्षदों के अलावा किसी भी प्रतिनिधि को एंट्री की अनुमति नहीं दी। हाउस मीटिंग में मीडिया को भी अंदर जाने से रोक दिया गया। इस दौरान सरकार द्वारा मनोनीत किए गए तीनों पार्षदों को पहले शपथ दिलवाई गई।
बैठक में सिरसा के विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों के लिए 25 करोड़ के टेंडर लगाए गए। इसके अलावा शहर में ग्रीन बैल्ट के रखरखाव के लिए 14 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई। शहर में सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत व खराब कैमरों को बदलवाने पर भी सहमति बनी। नगर परिषद की फाइनेंस कमेटी, वर्क्स कमेटी व सैनिटेशन कमेटी के गठन को भी मंजूरी दी गई। बैठक के दौरान चैयरमेन ने पब्लिक हेल्थ के वॉटर व सीवरेज विभाग के अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिये गए कि शहर में दूषित पानी की आपूर्ति न हो। बरसाती सीजन में जलभराव न हो। चैयरमैन वीर शांति स्वरूप ने बताया कि नगर परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से सभी पार्षदों ने शहर के विकास कार्यों पर सहमति जताई।