Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोनीपत में युद्धस्तर पर शुरू होंगे विकास कार्य : विधायक मदान

मेयर जैन बोले, बरसात की वजह से रूके कार्य पकडेंगे गति

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के मॉडल टाऊन में मॉस्टिक से बनने वाली रोड के कार्य का शुभारंभ करते विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन।-हप्र
Advertisement

सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने मेयर राजीव जैन, पार्षद लक्ष्मी नारायण तनेजा और पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण सैनी के साथ मिल कर करीब एक करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल तोडक़र शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि अब युद्धस्तर पर विकास कार्य शुरू हो रहे हैं।

विधायक मदान ने बताया कि वार्ड-6 में 61 लाख रूपये की लागत से फाजिलपुर गांव से गढ़ शहजानपुर गांव तक जाने वाली सडक़ को सीसी से पक्का किया जाएगा। इस सडक़ के बनने से जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही फाजिलपुर गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य को भी पूरा किया जा रहा है।

Advertisement

मेयर जैन ने कहा कि वार्ड-12 के मॉडल टाऊन में मित्तल नर्सिंग होम से ओल्ड डीसी रोड तक सडक़ को 36 लाख रूपये से मॉस्टिक से पक्का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सडक़ के क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को आवागमन में समस्या आ रही थी। इसके निर्माण से अब यह समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बरसात की वजह से रूके विकास कार्य गति पकड़ेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर रामफल राणा, पूर्ण नंबरदार, राम रतन, श्रीनिवास, रोहित भारद्वाज, कुलदीप राणा, सतीश सलूजा, शशि, राधेश्याम सैनी, पवन तनेजा आदि मौजूद रहे।

सोनीपत के वार्ड-15 में 1.21 करोड़ के कार्यों का विधायक मदान और मेयर ने किया शुभारंभ

Advertisement
×