मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोनीपत के वार्ड-3 में 3.78 करोड़ से होंगे विकास कार्य : विधायक निखिल मदान

मदान और मेयर राजीव जैन किया शुभारंभ
सोनीपत में सोमवार को नारियल तोडक़र विकास कार्यों का शुभारंभ करते विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन।-हप्र
Advertisement
सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने मेयर राजीव जैन के साथ मिलकर वार्ड-3 में 3.78 करोड़ रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल तोडक़र शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बरसात का सीजन खत्म होने के बाद अब नगर निगम क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराए जाएंगे।

स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाई जाएगी-विधायक निखिल मदान

विधायक मदान ने बताया कि वार्ड-3 स्थित सेक्टर-14 में बरसाती पानी की निकासी के लिए 1.12 करोड़ रूपये की लागत से स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाई जाएगी। इसमें तिकोना पार्क, हुडा पार्क के आसपास के क्षेत्र कवर होंगे। इसके अलावा हेम नगर और खन्ना कॉलोनी में हाल ही में नगर निगम द्वारा बिछाई गई सीवरेज लाइन के दौरान उखाड़ी गई गलियों का 1.63 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्माण किया जाएगा।

Advertisement

53 लाख की लागत से बनेगा हाउसिंग बोर्ड चौक

मेयर राजीव जैन ने बताया कि करीब 53 लाख रुपये की लागत से हाउसिंग बोर्ड और गांधी चौक की सड़कों को सीसी से पक्का किया जाएगा। साथ ही 50 लाख रुपये की लागत से आदर्श नगर की 5 मुख्य गलियों और ब्रांच गलियों को भी सीसी से पक्का किया जाएगा।

विधायक तथा मेयर ने झाड़ू लगाकर शुरू कराया सफाई का कार्य

विधायक निखिल मदान और मेयर जैन ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में झाड़ू लगाकर नयी एजेंसी द्वारा शुरू किए गए सफाई कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पूर्व में सफाई का काम कर रही एजेंसी का टेंडर खत्म हो गया था जिसके कारण कुछ दिनों तक शहर में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई थी। 15 सितंबर से नयी एजेंसी ने सफाई का काम शुरू कर दिया है।

इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, पार्षद सुरेंद्र मदान, पार्षद सुरेंद्र नैयर, अमन डुडेजा, संजीव वलेचा, संदीप, कपिल, जीत मदान ,संदीप गहलावत आदि भी मौजूद रहे।

 

बिजली आपूर्ति का हाल जानने आधी रात को कॉलोनियों में पहुंचे विधायक निखिल मदान

Advertisement
Tags :
अमन डुडेजाकपिलखन्ना कॉलोनीजीत मदानपार्षद सुरेंद्र नैयरपार्षद सुरेंद्र मदानमेयर राजीव जैनविधायक निखिल मदानसंजीव वलेचासंदीपसंदीप गहलावतसीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहासोनीपत विधायक निखिल मदान
Show comments