Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूंडरी में 73.58 करोड़ से होंगे विकास कार्य : जांबा

विधायक बोले - पुंडरीक तीर्थ को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के पूंडरी में विकास कार्यों का उद्घाटन करते विधायक सतपाल जांबा। -हप्र
Advertisement

पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि अब पूंडरी शहर का विकास नई ऊंचाइयों पर होगा। पूंडरी के लिए 73.58 करोड़ रुपये से कई विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिससे पूंडरी की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। विधायक बृहस्पतिवार को आउटडोर-इनडोर स्टेडियम में 30 लाख से बनी चारदीवारी, 5 हाई मास्क लाइट और नेट का उद्घाटन कर रहे थे।

जांबा ने कहा कि शहर में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग योजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे। आउटडोर-इनडोर स्टेडियम 30 लाख रुपये, अहलूवालिया चौक से इंडोर स्टेडियम तक सीसी सड़क 3 करोड़ 80 लाख रुपये से बनाई जाएगी, पाई रोड पूंडरी सड़क का चौड़ीकरण 89 लाख रुपये, पूंडरी से गामड़ी रोड की विशेष मरम्मत 18 लाख 80 हजार रुपये, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइकिल स्टैंड साइड 80 हजार रुपये, गवर्नमेंट कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 13 कमरों का मरम्मत कार्य व सफेदी पर 14 लाख रुपये, चीमा कॉलोनी में 40 फीट रोड के पास गली का निर्माण 10 लाख रुपये, शिव मंदिर पाई गेट से बिल्लू के घर तक नाला निर्माण 3 लाख रुपये, खटीक मोहल्ला चौक का निर्माण 5 लाख 43 हजार रुपये, पानी की टंकी से सत्यवान के घर होते हुए ओमप्रकाश डिपो तक सड़क निर्माण 3 लाख रुपये गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मल्टीपरपज हाल व एक कमरा 85 लाख रुपये, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन कमरे व मल्टीपरपज हाल 1 करोड़ 17 लाख रुपये, सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य 3 करोड़ 5 लाख रुपये व बस्तलि झाल से मूंदड़ी नहर तक कैथल-करनाल रोड का नवीनीकरण 23 करोड़ रुपये से करवाया जाएगा। इस मौके पर सरपंच लाभ सिंह जांबा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश बरसाना, नगर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि राकेश गोस्वामी, पार्षद सतीश हजवाना, पार्षद मुल्तान सिंह, प्रतिनिधि हिशम सिंह बुक्कल, जगदीश क्वात्रा, अजीत रायका, दीपक नंदराजयोग, हर्ष सेठी, अमित सैनी, जेई प्रदीप गुप्ता, एमई राजेश कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×