गांवों का विकास करना सरकार की प्राथमिकता : सुभाष बराला
केंद्र व प्रदेश सरकार गांव-देहात के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्र को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। यह बात राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने सरपंच एसोसिएशन के प्रधान रणबीर गिल...
केंद्र व प्रदेश सरकार गांव-देहात के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्र को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। यह बात राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने सरपंच एसोसिएशन के प्रधान रणबीर गिल के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से एक लिखित मांगपत्र लेने के बाद आश्वस्त करते हुए कही। सांसद बराला ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पहले भी सरपंचों की कई मांगों को पूरा कर चुकी है और अब भी सभी व्यवहारिक मांगों को सहानुभूतिपूर्वक स्वीकार करके हल किया जाएगा। अब वे स्वयं इस मामले को सरकार तक पहुंचाकर ठोस समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। सांसद बराला ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ग्रामीण बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। गांवों में सड़कों, नालियों, पेयजल व बिजली की व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ डिजिटल सुविधा और खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांवों में रहने वाले लोग भी आधुनिक सुविधाओं से जुड़कर सशक्त और आत्मनिर्भर बनें। सांसद बराला ने सरपंच प्रतिनिधिमंडल से अपील की कि वे अपने-अपने गाँवों के युवाओं को आगामी सांसद खेल महोत्सव के लिए पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करें।

