‘श्रमिकों के शारीरिक, मानसिक विकास के बिना राज्य का विकास संभव नहीं’
बल्लारपुर इंडस्ट्रीज में हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड की दो दिवसीय मंडल स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने श्रमिकों को नशामुक्ति और खेल भावना की शपथ दिलाई और स्वस्थ एवं अनुशासित जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, सहयोग और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने श्रमिक वर्ग को समाज और अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया और कहा कि श्रमिक हमारी प्रगति का आधार हैं। उनके शारीरिक और मानसिक विकास के बिना राज्य का समग्र विकास संभव नहीं है। हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य श्रमिकों में खेल भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक विकास को बढ़ावा देना है।
विजेताओं को किया सम्मानित
इस प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, कुश्ती, रस्साकशी, कबड्डी, नेशनल स्टाइल, और वॉलीबॉल (पुरुष) खेल करवाये गये। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।