Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महानगर विकास प्राधिकरण के बावजूद सोनीपत के विकास को नहीं मिली रफ्तार : Former MLA Panwar

'Development of Sonipat did not gain momentum'

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सुरेंद्र पंवार, पूर्व विधायक, सोनीपत
Advertisement

सोनीपत, 7 फरवरी (हप्र ): पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार ( Former MLA Panwar) ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर सोनीपत के विकास कार्यों को रफ्तार देने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) के गठन को एक साल से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी भी सोनीपत मूलभूत सुविधाओं की बाट जोह रहा है।

Former MLA Panwar

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि वर्ष 2019 से 2024 तक सोनीपत की जनता के आशीर्वाद से वह विधायक रहे हैं। विधायक कार्यकाल के दौरान उन्होंने विधानसभा में सोनीपत के विभिन्न मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया था। सरकार ने बेशक सोनीपत को महानगर का दर्जा दिया है, लेकिन कागजों तक यह सीमित है।

Advertisement

धरातल पर आज भी शहर की विभिन्न कॉलोनियों में पेयजल की किल्लत, कच्ची गलियां, सीवरेज लाइन ब्लॉकेज, खस्ता हालत में मुख्य रास्ते, पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले की खस्ता हालत, सफाई व्यवस्था का आभाव एसएमडीए की पोल खोल रहे हैं।

Advertisement

धरातल पर नहीं दिख रहा विकास : Former MLA Panwar

विधायक अपने पत्र में लिखा कि बीते वर्ष सरकार ने 100 करोड़ रूपये सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण को देने की बात कही थी, एक साल बीतने को है,100 करोड़ धरातल पर नजर नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण की चंडीगढ़ में बैठक हुई थी, जिसमें करीब 363 करोड़ रुपये का बजट वितीय वर्ष 2024-25 के लिए मंजूर किया गया था।

वितीय वर्ष समाप्ति की तरफ है लेकिन कोई नया प्रोजेक्ट सोनीपत की जनता को नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का गठन होने के बाद सोनीपत की जनता को विकास कार्यों की एक नई उम्मीद जगी थी, लेकिन अब उनकी उम्मीद भी टूटने लगी है।

उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की है कि सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण में सभी सीटों पर कर्मचारियों, अधिकारियों को नियुक्त किया जाए, ताकि विकास के कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा सकें। इसके साथ ही प्रति माह प्राधिकरण की बैठक भी सुनिश्चित की जाए ताकि विकास कार्यों की प्रगित रिपोर्ट जनता के समक्ष आ सकें।

पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को बताया अवैध

आने वाली पीढ़ी का भी भविष्य तय करेगा यह चुनाव : सुरेंद्र पंवार

Advertisement
×