मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैथल हलके का विकास ही मेरी प्राथमिकता : आदित्य सूरजेवाला

मानसरोवर तीर्थ पर नवनिर्मित शेड का विधायक ने किया उद्घाटन
विधायक आदित्य सुरजेवाला
Advertisement

विधायक आदित्य सुरजेवाला ने बृहस्पतिवार को गांव मानस के प्रसिद्ध मानसरोवर तीर्थ स्थल पर नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया। गांव की महिलाओं की लंबे समय से मांग थी कि भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजनों के दौरान छाया व सुविधाओं की कमी रहती है। विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि ग्रामवासियों की सेवा ही हमारा धर्म है। जब कभी गांव के विकास के लिए कोई भी मांग या डिमांड होगी, उसे पूरा किया जाएगा। यह शेड भजन-कीर्तन जैसी धार्मिक गतिविधियों को और सुगम बनाएगा और आगे भी ऐसी सुविधाओं का विस्तार होगा। कार्यक्रम में विधायक आदित्य ने गांवों से हरिद्वार तक गंगा स्नान के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया गया। यह सेवा बुजुर्गों, महिलाओं व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए होगी। इसके अलावा गांव स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से मेडिकल वैन सेवा की भी शुरुआत की गई है। विधायक ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भी ग्रामीण इलाज के अभाव में परेशान न हो। आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि कैथल का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगा। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश खरटा, पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन बंसी लाल, पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन बालकू राम, गौरव भाल, संदीप चट्ठा, संदीप भाल, पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर ओमप्रकाश, अमृत नांदल, जंगीर बाल्मीकी, सतीश, जगना प्रजापति, अमरदीप भाल, जोगिया नंबरदार मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newslatest news
Show comments