घरौंडा का विकास पहली प्राथमिकता : हरविन्द्र कल्याण
विधानसभा अध्यक्ष ने सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण ने शनिवार को यहां चीनी मिल के रेस्ट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि उनका प्रयास है कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि हलके में विकास कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। जनता को अधिक से अधिक विकास परियोजनाओं की सौगात मिले, इसको लेकर वे निरंतर प्रयासरत हैं।
जनसुनवाई कार्यक्रम में हरविन्द्र कल्याण के सामने ग्रामीणों ने गढ़ी बीरबल से नेवल रोड पर सफेद पट्टी लगाने की मांग रखी ताकि धुंध में दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इसके अलावा ग्रामीणों ने ढाकवाला में घरों के उपर से बिजली की तार हटवाने, ऊंचा समाना में मन्दिर के सामने से बिजली का खंभा हटवाने, मोदीपुर में जोहड़ की बची हुई दीवार बनवाने, दिलावरा से ढाकवाला के रास्ते का कार्य पूरा करवाने, शेखपुरा से रसूलपुर ड्रेन पर पुल बनवाने, गांव चुंडीपुर में खेतों के रास्ते बनवाने, डबरकी कलां में स्कूल में बन रहे भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने, लालुपुरा से मेरठ रोड युमना बांध पर मार्केट बोर्ड की सड़क पर गड्ढे भरवाने और अमृतपुर कलां में सामुदायिक भवन बनवाने की मांग रखी। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लें और तत्काल समाधान करें। उन्होंने कहा कि जनता के लिए उनके द्वार 24 घंटे खुले हैं और घरौंडा हलके का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है।

