बारिश के बावजूद जल निकासी के पंप बंद
तेज बारिश होने से बेशक मौसम सुहावना हो गया, लेकिन इससे जल निकासी प्रबंधों की पोल खुल गई है। तेज बरसात के कारण शहर के सभी निचले इलाकों में पानी भर गया।
सुबह के समय लोगों को अपने कार्य के लिए बाहर जाने में भी परेशानी झेलनी पड़ी। राहगीर भी रास्ते में ही फंसे रहे। ऐसे में जलभराव से प्रभावित लोगो के फोन शैलजा और उसने पति मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा को जाने लगे। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वे हैरान हो गए कि जलनिकासी के लिए लगाए गए सभी विभागों के पंप बंद पड़े थे। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए संदीप सचदेवा ने कहा कि नगर निगम, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ, व अन्य सभी विभागों ने अपने अपने पंप बंद कर रखे हुए हैं ताकि मुख्यमंत्री के गृह जिले में सरकार की छवि को खराब किया जा सके। मेयर शैलजा के अनुसार उन्होंने तुरंत इस बारे में नगर निगम आयुक्त और उपायुक्त से की तो उन्हें बताया गया कि पंप तो सुबह 6 बजे से ही चल रहे हैं लेकिन जब वह आठ बजे मौके पर पहुंची तो पंप बंद मिले।