कोर्ट के आदेश के बावजूद बुजुर्ग का सामान घर से बाहर फेंका
अम्बाला , 29 मई (हप्र)
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। अम्बाला छावनी बीडी फ्लोर मील क्षेत्र से आई बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके मकान का केस कोर्ट में चल रहा था और कोर्ट ने उसके हक में निर्णय दिया था, मगर इसके बावजूद कुछ लोगों ने जबरन सामान घर से बाहर फेंकते हुए उसे घर से निकाल दिया। मंत्री विज ने मौके पर मौजूद डीएसपी को महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह श्याम नगर निवासी महिला ने शिकायत दी कि पति की गत दिनों मृत्यु हो गई थी, वह साझे मकान में रहती थी, मगर पति की मृत्यु के बाद उसके जेठ ने जबरन उसे घर से निकाल दिया। मंत्री ने पुलिस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
छावनी निवासी व्यक्ति ने मंत्री विज को शिकायत दी कि बेटी को कैनेडा भेजने के लिए जगाधरी स्थित एजेंटों से संपर्क किया था। एजेंटों ने पहले आश्वासन दिया कि वह बेटी को कैनेडा भेज देंगे। मगर बाद में एजेंटों ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में वह बेटी को वर्क वीजा पर भेजेंगे। उन्होंने बेटी के कागजात एजेंट को दे दिए और सिक्योरिटी के तौर पर ढाई लाख रुपए भी दिए। मगर आज तक न तो बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेजा और न ही राशि वापस की। विज ने एसपी यमुनानगर को शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंत्री को ये शिकायतें मिलीं
मंत्री विज के समक्ष लालकुर्ती से आई महिला ने बुढ़ावा पेंशन शुरू नहीं होने की शिकायत दी। विज ने संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। कीर्ति नगर निवासी व्यक्ति ने गली में पानी निकासी नहीं होने व डिसेंट काॅलोनी निवासी व्यक्ति ने नक्शा पास नहीं होने की शिकायत दी। खोजकीपुर निवासी व्यक्ति ने जमीन पर कब्जा करने की शिकायत दी। मोची मंडी निवासी लोगों ने क्षेत्र में अवैध तरीके से मोबाइल टॉवर लगने की शिकायत दी। मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।