नायब सरकार ने समाज के हर हिस्से को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा : जांबा
हरियाणा में भाजपा की सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। चाहे बुनियादी ढांचे का विस्तार हो, गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं हों, या युवाओं को रोजगार के अवसर हर दिशा में सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं। विधायक सतपाल जांबा गुरुकुल कुरुक्षेत्र में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सडक़ों, हाईवे, शिक्षा संस्थानों और स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व निवेश किया है। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, ग्रामीण विकास योजनाओं और शहरी पुनर्निर्माण अभियानों से राज्य की संरचना में बड़ा बदलाव आया है। हर नागरिक पौधारोपण अभियान में अपने सहयोग की आहुति डालें। इस मौके पर उन्हाेंने युवाओं के साथ पाैधारोपण भी किया।