नायब सरकार ने ‘सुशासन’ को धरातल पर साकार कर दिखाया : गौरव पाडला
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा की नायब सरकार ने जनसेवा, विकास और सामाजिक उत्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई दूरगामी और प्रभावशाली नीतियों को लागू किया है।
इन नीतियों ने न केवल देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, बल्कि आमजन के जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाने का कार्य किया है। गौरव पाडला ने कहा कि जहां केंद्र सरकार ने देश को वैश्विक मंच पर नई पहचान दी है, वहीं हरियाणा सरकार ने ‘सुशासन’ को धरातल पर साकार कर दिखाया है। इन प्रयासों से यह स्पष्ट होता है कि आने वाला समय भारत और हरियाणा दोनों के लिए विकास और समृद्धि का युग लेकर आएगा।
गौरव पाडला ने कहा कि देश के लाखों गरीब परिवारों को पक्के मकान प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना योजना अब तक करोड़ों लाभार्थियों तक पहुंच चुकी है। महिलाओं को धुएं से मुक्त रसोई देने का सपना प्रधानमंत्री मोदी ने साकार किया।
उज्ज्वला योजना के तहत करोड़ों परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए। हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है।