मांगों को लेकर डिपो होल्डर्स एसोसिएशन ने विधायक जगमोहन को सौंपा ज्ञापन
करनाल डिपो होल्डर्स एसोसिएशन के प्रधान सुरिन्द्र लोधी के नेतृत्व में करनाल के सभी डिपो होल्डर्स शुक्रवार को विधायक जगमोहन आनंद के निवास पर पहुंचे और उन्हें डिपो होल्डर्स की समस्याओं के बारे ज्ञापन में सौंपा। प्रधान सुरिन्द्र लोधी ने कहा कि डिपो होल्डर्स को लगभग 6 महीने से कमीशन का भुगतान नहीं किया जा रहा, जिससे डिपो होल्डर्स को परिवार चलाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सरकार इस बारे में संज्ञान लेकर हर महीने डिपो होल्डर्स को कमीशन जारी करे। उन्होंने कहा कि चीनी का रेट 13.50 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 15 रुपए किया जाए। डिपो होल्डर्स को 2 रुपये किलो के हिसाब से चीनी का कमीशन दिया जाए जोकि अभी 8 पैसे प्रति किलो कमीशन है, क्योंकि 50 पैसे खुले न होने से दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पोस मशीनों में अंगूठा एक बार किया जाए और मशीनों का नेटवर्क 5जी किया जाए जो अभी 2जी है, वहीं इन मशीनों को बदला जाए। विभाग के अधिकारियों द्वारा हर महीने चेकिंग के नाम पर परेशान किया जाता है, उसको बंद किया जाए। गेहूं और बाजरे पर 250 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन किया जाए, तेल के रेट पर डिपो होल्डर्स को 5 रुपये प्रति लीटर कमीशन दिया जाए और पहले की तरह 600 राशन कार्ड के बाद नए डिपो बनाने का नियम लागू किया जाए। सुरिन्द्र लोधी ने बताया कि सभी डिपो होल्डर्स सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं और सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जगमोहन आनन्द ने एसोसिएशन का प्रधान बनने पर सुरिन्द्र लोधी को शुभकामनाएं दी और आश्वासन दिया कि शीघ्र डिपो होल्डर्स की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील मान, मनी बत्रा, जोगिंद्र मान, अजय सिंगला, कबीर, कन्हैया, उत्तम चंद, हरिन्द्र मान, अश्वनी सैनी, लवप्रीत सिंह मौजूद रहे।