'डिपो होल्डर ने हड़पा करोड़ों का राशन'
रमेश सरोए/हप्र
करनाल, 12 मई
पंचायत भवन में सोमवार को लोक निर्माण एवं एवं जनस्वास्थ्य विभाग में मंत्री रणबीर गंगवा की मौजूदगी में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयाेजित की गई। बैठक में मंत्री ने 15 शिकायतों की सुनवाई की जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया तथा शेष 10 मामलों को लंबित रखते हुए पुन: जांच रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में डीसी उत्तम सिंह ने मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक में रामनगर निवासी मनिंदर सिंह ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डिपो होल्डर पर फर्जी बीपीएल कार्ड बनाकर करोड़ों का राशन गबन करने के आरोप लगाये और जांच की मांग की। मामला सामने आते ही मंच पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के साथ बैठे विधायक जगमोहन आंनद भी भड़क गए और मामले की जांच विजिलेंस या डीसी से करवाने की मांग कर डाली। विधायक ने मंत्री के समक्ष पुरजोर तरीके से मामले को उठाया। मामले की गंभीरता देखते हुए मंत्री ने डीएफएससी के बारे में पूछा, उन्हें बताया गया कि डीएफएससी अवकाश पर है। इस पर मंत्री ने कहा कि जब छुट्टियां रद्द है तो अधिकारी अवकाश पर क्यों गए। मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सख्त शब्दों में कहा कि ऐसे परेशान करने वाले विभाग के अधिकारी और संबंधित राशन डिपो की जांच उच्च अधिकारी से करवाई जाए। इस संबंध में डीसी ने कहा कि एसडीएम करनाल से इस मामले की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने डीएफएससी को बैठक में न आने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए। मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ प्रदेश सरकार पूरी तरह से सख्त है। मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा बैठक में मंत्री ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 24 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति दी और कहा कि डी-प्लान का पैसा लैप्स न होने दें।