Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सावाना सीड्स कंपनी के सावा 7301, 7501 एवं हाइब्रिड बीज की खरीद नीति स्पष्ट करे विभाग : भाकियू

शाहाबाद मारकंडा, 23 अप्रैल (निस) भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि धान के सावाना सीड्स कंपनी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 23 अप्रैल (निस)

भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि धान के सावाना सीड्स कंपनी के सावा 7301, 7501 एवं हाइब्रिड बीज की खरीद नीति को स्पष्ट किया जाए। पत्र में कहा गया कि प्रदेश के किसानों द्वारा पिछले वर्ष मे बाजार में आए सावाना सीड्स कंपनी के सावा 7301 एवं 7501 एवं अन्य कंपनियों के हाइब्रिड बीज किस्मों की अधिक पैदावार को लेकर पसंद किया गया है, परंतु व्हाट्सअप ग्रुपों के मध्यम से शैलर व आढ़तियों द्वारा किसानों के बीच तरह तरह की चर्चा की जा रही है कि इन किस्मों के बीजों में चावल का टुकड़ा ज्यादा है। इन किस्मों की सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होगी। यदि खरीद होगी तो पिछले वर्ष के भाँति प्रति किवंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य में कट लगाया जाएगा। जबकि बीज कंपनियों ने इस दावे को झूठा इकरार देते हुए बीज दुकानों पर पोस्टर चस्पा कर दिए हैं कि इस प्रकार की कोई बात नहीं है, सब झूठ फैलाया जा रहा है। इससे प्रदेश का किसान बहुत अधिक दुविधा में है कि इन किस्मों की बिजाई की जाए या नहीं जबकि हरियाणा सरकार ने इस संबंध में कोई आदेश पारित नहीं किया है। भाकियू ने मांग की है कि इन सावाना सीड्स कंपनी के सावा 7301 एवं 7501 एवं हाइब्रिड बीज की खरीद नीति को स्पष्ट करे कि यह धान की किस्में सरकारी खरीद में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री होगी या नहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×