मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीईओ ने किया नहौनी गांव के स्कूलों का निरीक्षण

अनियमितताएं मिलने पर प्राइमरी टीचर को लगायी फटकार जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने बृहस्पतिवार को नहौनी गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में...
अम्बाला के जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा पंक्ति में बच्चों के साथ मिड डे मील का स्वाद चखते हुए। -हप्र
Advertisement

अनियमितताएं मिलने पर प्राइमरी टीचर को लगायी फटकार

जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने बृहस्पतिवार को नहौनी गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में पहुंचकर निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत तीसरी कक्षा के बच्चों से हिंदी और गणित विषय में दक्षताओं की जांच की। उन्होंने पाया कि संबंधित कक्षा अध्यापक द्वारा न तो शिक्षक संदर्शिका का अनुपालन किया जा रहा है और न ही बच्चों की वर्क बुक को जांचा जा रहा है। कक्षा कक्ष में प्रिंट रिच वातावरण का भी अभाव मिला। उक्त अनियमितताओं और लापरवाही का कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने टीचर को फटकार लगाते हुए बच्चों को विभागीय दिशानिर्देशानुसार मेहनत से पढ़ाने की नसीहत दी।

उन्होंने मौके पर मौजूद संकुल मुखिया अर्चना को भी संकुल के सभी स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

Advertisement

बच्चों के साथ चखा मिड-डे मील का स्वाद

उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6-8 के विद्यार्थियों के साथ पंक्ति में बैठकर मध्याह्न भोजन को चख कर देखा। कालड़ा ने बताया कि आज चावल और सफेद चना आलू की रेसिपी परोसी गई थी। मिड डे मील पौष्टिक और स्वादिष्ट था। बाद में उन्होंने प्रधानाचार्य कक्ष में समस्त स्टाफ की एक बैठक ली जिसमें उन्होंने पिछले वर्षों के परीक्षा परिणामों पर चर्चा करते हुए वर्ष 2025-26 के लिए बढ़िया परीक्षा परिणामों पर फोकस करने और रणनीति बनाने के लिए कहा। उन्होंने विभाग द्वारा शहीद गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित की जाने वाली निबंध लेखन और कहानी वाचन प्रतियोगिताओं की तैयारियों का जायजा भी लिया।

Advertisement
Show comments