ह्युमन क्रेडिट सोसायटी के मालिकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
समालखा, 9 मार्च (निस)
निवेशकों और एजेंटों के हज़ारों करोड़ लेकर भागने वाली ह्युमन वेल्फेयर क्रेडिट एंड थ्रिप्ट कोऑपरेटिव सोसायटी की ठगी के शिकार पीड़ितों ने कंपनी मालिकों की गिरफ्तारी व लूटे गये रुपये वापस दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय गोल्डन पार्क में नारेबाज़ी की और आंदोलन तेज़ करने की चेतावनी दी।
समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा के संयोजक पीपी कपूर ने पीड़ितों की मांगों का समर्थन करते हुए बताया कि कंपनी मालिकों की गिरफ्तारी और लूटा गया धन पब्लिक को वापस दिलवाने तक आंदोलन जारी रहेगा। कपूर ने आरोप लगाया कि समालखा सहित पूरे प्रदेश से हज़ारों करोड़ की ठगी करने वाले कंपनी मालिकों को सरकार व राजनेताओं का खुला संरक्षण है। गत 5 मार्च को प्रदेशभर के हज़ारों पीड़ित निवेशक व एजेंट कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दे चुके हैं। लेकिन सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। कपूर ने बताया कि स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रशासन के उच्च अधिकारी इस फ्रॉड कंपनी के कार्यकर्मों में शामिल होते रहे हैं। इसीलिए बड़े मगरमच्छों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही।
इस अवसर पर पीड़िता ओमी देवी, रेणु, संतोष कुहाड़, अनिता, रेखा, राजेश देवी, छोटी देवी, शिक्षा देवी, रोहित लहोट, सतीश शर्मा, बबलू, राजा, बलराज, सचिन, नरेश आदि उपस्थित रहे।