Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खाद की कालाबाजारी के विरोध में प्रदर्शन

डीएपी व यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के बैनर तलें डीसी कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने प्रदेश...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

डीएपी व यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के बैनर तलें डीसी कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कालाबाजारी करने वालों को शह देने का आरोप लगाया। प्रदर्शन का नेतृत्व किसान नेता रविन्द्र सिंह हिजरावां खुर्द ने की। उनके साथ हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य करमजीत सिंह सालामखेड़ा भी थे। किसान संघर्ष समिति ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपकर इन समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की। किसानों को संबोधित करते हुए रविन्द्र सिंह हिजरावां खुर्द ने कहा कि स्वयं को किसान हितैषी होने का दावा करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। न तो सरकार कालाबाजारी रोक पा रही है और न ही खाद की कमी को दूर कर पाई है।

उधर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक (कपास) डॉ. राम प्रताप सिहाग की अध्यक्षता में उपकृषि निदेशक डॉ. राजेश सिहाग, गुण नियंत्रण निरीक्षण व उप मंडल कृषि अधिकारी की संयुक्त टीम ने सोमवार को फतेहाबाद व टोहाना की विभिन्न मंडियों में खाद, कीटनाशक व बीज विक्रेता फर्मों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी फर्मों के रिकॉर्ड की जांच की गई और पीओएस मशीन व फर्म में खाद का मिलान किया गया। टीम ने टोहाना से खाद के 5 सैंपल तथा फतेहाबाद से कीटनाशक दवा के तीन सैंपल लिये।

Advertisement

सोसायटी में नहीं मिली खाद

पानीपत (हप्र) : गांव मांडी में सोमवार को कोऑपरेटिव सोसाइटी के बाहर किसानों ने यूरिया खाद नहीं मिलने पर रोष जताया और सरकार व प्रशासन से सोसाइटी में जल्द से जल्द खाद उपलब्ध करवाने की मांग की गई। किसानों ने कहा कि सोसाइटी द्वारा करीब 12 दिन पहले हैफेड को खाद की डिमांड भेजी गई थी पर अब तक भी खाद नहीं आया है। किसानों का आरोप है कि हैफेड द्वारा इधर-उधर खाद दे दिया जाता है, जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पाता।

बाबैन (निस) :  दी हमीदपुर बहुउद्देश्यी प्राईमरी कृषि कोपरेटिव सोसाईटी लिमिटेड विक्रय केंद्र ईशरहेड़ी में जैसे ही यूरिया का ट्रक पहुंचा तो भारी संख्या में किसान सोसाईटी ईशरहेड़ी में पहुंच गए। किसानों में खाद लेने के लिए मारामारी मच गई।

Advertisement
×