अवैध कॉलोनियों में ढ़हाये दो निर्माण
करनाल (हप्र): जिला योजनाकार द्वारा करनाल ओर घरौंडा में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में निर्माण कार्य को ढहा दिया गया साथ ही एक निर्माण भवन को सील किया गया। हैरानी की बात ये कि इन दोनों अवैध कॉलोनियों में...
Advertisement
करनाल (हप्र): जिला योजनाकार द्वारा करनाल ओर घरौंडा में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में निर्माण कार्य को ढहा दिया गया साथ ही एक निर्माण भवन को सील किया गया। हैरानी की बात ये कि इन दोनों अवैध कॉलोनियों में डीटीसी द्वारा पहले भी तोड़ फोड़ की जा चुकी थी। जिला योजनाकार ओम प्रकाश ने बताया कि पहली अवैध कॉलोनी एक एकड़ में काटी जा रही थी, जो कि फूरलक रोड ओल्ड भट्ठा कॉलोनी के पीछे स्थित है। दूसरी अवैध कॉलोनी राधा स्वामी सत्संग घर के पास जीटी रोड पर 2.5 एकड़ में काटी जा रही थी। इस अवैध कॉलोनी में सभी टाइल की पक्की सड़कें, सीवरेज लाइन, पांच डीपीसी को तोड़ा गया जबकि एक निर्माण को सील किया गया।
Advertisement
Advertisement
