ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क बढ़ोतरी वापस लेने की मांग
किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क में करीब दस गुना बढ़ाने के फैसले से किसानों में भारी रोष है। डबवाली क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम अर्पित संगल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप...
किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क में करीब दस गुना बढ़ाने के फैसले से किसानों में भारी रोष है। डबवाली क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम अर्पित संगल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर फीस तुरंत वापसी की मांग की। इस अवसर पर किसान भोला सिंह चोरमार, संजय मिड्ढ़ा, प्रदीप सिंह, गुरपाल सिंह व खुशदीप सिंह मौजूद थे। किसानों का कहना है कि पहले से कमजोर आर्थिक हालत के बीच यह बढ़ोतरी भारी बोझ है। किसान मिट्ठू कंबोज ने कहा कि सरकार 24 फसलों की एमएसपी खरीद का दावा कर रही है, जबकि बाजरे का एक भी दाना समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा गया। बाजरे और नरमा को भावांतर योजना में शामिल कर नुकसान की भरपाई की मांग उठाई गई।
किसानों ने कहा कि सर्दियों में किसानों को रात में बिजली मिलती है, जिससे सिंचाई प्रभावित होती है। पंजाब की तर्ज पर दिन में 12 घंटे लगातार बिजली देने और नेहरू पानी 21 दिन देने की मांग की गई। मिठ्ठू कंबोज ने चेतावनी दी कि अगर ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ोतरी वापस नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

