बिजली की बढ़ी दरें वापस लेने की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन
उद्योग व्यापार मंडल का शिष्टमंडल प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्तल के नेतृत्व में उपायुक्त पार्थ गुप्ता से मिला। शिष्टमंडल ने उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंप कर बिजली बिल की बढ़ी दरें व फिक्स चार्ज वापस लेने की मांग...
Advertisement
उद्योग व्यापार मंडल का शिष्टमंडल प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्तल के नेतृत्व में उपायुक्त पार्थ गुप्ता से मिला। शिष्टमंडल ने उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंप कर बिजली बिल की बढ़ी दरें व फिक्स चार्ज वापस लेने की मांग की।
महेन्द्र मित्तल ने बताया कि बिजली विभाग की नितियों के कारण आम आदमी पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ गया है। इसमें फिक्स चार्ज, फ्यूल चार्ज, ड्यूटी चार्ज, सरचार्ज, म्युनिसिपल्टी टैक्स आदि सभी तरह के टैक्स हैं। अप्रत्याशित चार्ज बढ़ने से बिजली दर में भारी वृद्धि हो गई है। जिससे मन्दी की मार झेल रहे उद्योग भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
Advertisement
कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि व्यापार जगत पहले ही कोरपोरेट व एफडीआई से प्रतिस्पर्धा व मंदी की मार, बैंक ब्याज की अधिकतम दर के कारण व्यापार पर संकट छा गये हैं।
इस अवसर पर विपिन गुप्ता, विजय सेठी, हर्षित काम्बोज, अभिराज राणा, आशिष गर्ग, इन्द्र मिगलानी, राजू, अनिल, सन्दीप रविंद, कमल, सुरेश, महेश आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Advertisement