ट्यूबवेल पर लगी सोलर पैनल की टूटी प्लेटें बदलने की मांग
बरवाला (हिसार) (निस) : आंधी तूफान के कारण गांव गुराना के किसान के खेतों में ट्यूबवेल पर लगी सोलर पैनल की प्लेटें टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इस कारण किसान नरेश कुमार को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। उसका...
Advertisement
बरवाला (हिसार) (निस) :
आंधी तूफान के कारण गांव गुराना के किसान के खेतों में ट्यूबवेल पर लगी सोलर पैनल की प्लेटें टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इस कारण किसान नरेश कुमार को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। उसका कहना है कि पिछले सप्ताह आंधी तूफान के कारण उसके खेत के 3 हॉर्स पावर के ट्यूबवेल पर लगी सोलर पैनल की 6 प्लेटें टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई थीं। प्लेटों को संबधित विभाग द्वारा बदला जाना था, लेकिन अभी तक बदला नहीं गया। ट्यूबवेल पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ा है और वह खेतों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहा। किसान ने सरकार व प्रशासन से मांग की कि प्राकृतिक आपदा आंधी तूफान के चलते उसके खेत में जो प्लेटें टूट गई हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से बदला जाए।
Advertisement
Advertisement