नंबरदार एसोसिएशन की सरकार से लंबित मांगें पूरा करने की मांग
जगाधरी, 3 जून (हप्र)
हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक बीती शाम जगाधरी की वीर नगर कॉलोनी में खंड प्रधान सुनैहरा सिंह तेलीपुरा के निवास पर हुई। बैठक में नंबरदारों ने लंबे समय से चली आ रही मांगें पूरी न होने पर चिंता जताई। इस बाबत प्रदेश के मुख्यमंत्री तक अपनी मांगें पहुंचाने की बात कही। नंबरदार एसोसिएशन के खंड प्रधान सुनैहरा सिंह ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही उनकी मांगों पर अभी तक खास विचार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार को सबसे पहले वर्ष 23-11-21 में जारी किया गया पत्र वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरबरा नंबरदारों की नियुक्ति होनी चाहिए। उन्होंने कहा इसके अलावा नंबरदारों के खाली पड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाना चाहिए। संगठन के जिला प्रधान सुखबीर सिंह डमोली ने कहा कि तहसीलों में नंबरदारों के लिए बैठने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रणबीर सिंह लोप्यो, उप प्रधान सुभाष चंगनोली, खंड प्रधान सुल्तान सिंह, बलींदर तुंबी खंड प्रधान आदि भी मौजूद रहे।