Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोम नदी में बने खड्ड को भरवाने की मांग

बीकेडी रोड से लगते क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से गांव फतेहगढ़ के नजदीक सोम नदी में बने गहरे खड्ड को भरवाने की गुहार लगाई। क्षेत्र के रजनीश नत्थनपुर, संजीव कुमार लाकड़, परविंदर मेहर माजरा, कर्ण सिंह, नवीन तेलीपुरा, गौरव...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी के गांव फतेहगढ़ के पास सोम नदी में गहरे खड्ड में बहता पानी। -हप्र
Advertisement

बीकेडी रोड से लगते क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से गांव फतेहगढ़ के नजदीक सोम नदी में बने गहरे खड्ड को भरवाने की गुहार लगाई। क्षेत्र के रजनीश नत्थनपुर, संजीव कुमार लाकड़, परविंदर मेहर माजरा, कर्ण सिंह, नवीन तेलीपुरा, गौरव जयराम पुर, सोनू खदरी, मैनपाल सिंह, अरविंद खदरी, राजेंद्र तेलीपुरा, सतपाल सिंह, विशाल ने बताया कि नदी में पुल के नजदीक गहरा खड्ड बना हुआ है। इसमें डूबने के हादसे हो चुके हैं। तीन दिन पहले भी इसमें नहाते हुए 3 किशोरों की डूबने से मौत हो गई थी।

Advertisement
Advertisement
×