Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोखरा खास गांव की सरपंच को बर्खास्त करने की मांग, पंचायत सदस्यों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

Demand to dismiss the Sarpanch of Mokhra Khas village, Panchayat members submitted a memorandum to DC
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक लघु सचिवालय में बृहस्पतिवार को सरपंच के खिलाफ डीसी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे मोखरा खास के पंच। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 22 मई (हप्र) : जिले की ग्राम पंचायत मोखरा खास के सरपंच को बर्खास्त करने की मांग की गई है। 12 पंचों ने पंचायत में भारी गबन के आरोप लगाते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सरपंच मंजूबाला को हटाने की गुहार लगाई। पंचों का आरोप है कि सरपंच ने विकास कार्यों में गोलमाल किया है। उन्होंने उपायुक्त से सरपंच द्वारा किए गए कामों की जांच करवाने की भी मांग की।

Advertisement

इन वार्सड सदस्यों ने की पंच को बर्खास्त करने की मांग

वार्ड नंबर 16 की पंच रशिला, वार्ड 8 से अंजली, वार्ड 9 से कृष्ण, वार्ड सत्रह से सतेन्द्र, वार्ड सात से मोनिका, वार्ड अठारह से प्रवीण, वार्ड पन्द्रह से मनोज, वार्ड दो से कुलजीत कौर, वार्ड चौदह से अंजिता, वार्ड तीन से अनूप, वार्ड छः से टेकचंद, वार्ड ग्यारह से कुलदीप ने हलफनामा देकर कहा कि सरपंच मंजूबाला और ग्राम सचिव मिलीभगत कर पंचायत में गैरकानूनी कार्य कर रहे हैं।

पंचायत कार्यों में पैसे का काफी गोलमाल किया हुआ है। पंचों ने कहा कि उनकी सहमति के बिना फैसले लिए जाते हैं। पंचों पर दबाव बनाकर जबरन दस्तखत करवाती हैं। विरोध करने पर सरपंच प्रतिनिधि जॉनी उन्हें धमकी देता है और दबाव बनाकर दस्तखत करवाता है। पंचों ने उपायुक्त को दिए ज्ञापन में कहा कि पंचायत में भारी गबन हुआ है। सरपंच और सचिव कमीशन की मांग करते हैं। पंचों के पास इसकी वॉइस रिकॉर्डिंग भी है।

सरपंच को बर्खास्त करने, जांच बिठाने के लिये सौंपा ज्ञापन

पंचों ने पंचायत कार्यों की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने डीसी से मुलाकात करते हुए कहा कि जांच पूरी होने तक वे किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे और न ही किसी रजिस्टर में हस्ताक्षर करेंगे। पंचों ने कहा कि वह बिना किसी डर, दबाव या लालच के यह बयान दे रहे हैं। अगर वह भविष्य में बयान बदलते हैं तो खुद जिम्मेदार होंगे। पंचों ने मांग की है कि जांच के बाद सरपंच मंजूबाला और सचिव पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस बारे में सरपंच प्रतिनिधि जॉनी का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

सरपंच की कार जलाई, घरों में तोड़फोड़, 4 लोग घायल,

Advertisement
×