चीका को अर्बन व इंडस्ट्रियल जोन में विकसित करने की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि युवा सरकारी नौकरियों के पीछे न भागकर अपना बिजनेस स्टार्ट करें। ऐसा करने से जहां सरकार पर नौकरियां देने का दबाव कम होगा तो वहीं नया बिजनेस स्टार्ट करने वाले युवा अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकेंगे जिससे देश में बेरोजगारी की समस्या कम होगी। प्रधानमंत्री की पहल के बाद बड़ी संख्या में युवाओं ने इस दिशा में प्रयास शुरू किए हैं और वे नए-नए रोजगार सर्जन कर रहे हैं। हरियाणा-पंजाब के बाॅर्डर पर बसे गुहला चीका शहर में भी दर्जनों ऐसे युवा हैं, जो सरकार की स्टार्टअप योजना के तहत अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन गुहला चीका शहर को अर्बन व इंडस्ट्रियल जोन के लिए चिन्हित न किए जाने से यहां के लोग दुविधा में है कि वे अपना स्टार्टअप शहर के किस छोर से करें। फिक्की के सदस्य अर्श जोशन, युवा उद्यमी भूपेंद्र शेरगिल, चीका वासी अशोक गर्ग व राजेश कुमार ने कहा कि व्यापारिक दृष्टि से गुहला चीका एक महत्वपूर्ण शहर है। गुहला चीका को राइस मिल उद्योग व मार्बल के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है।
युवाओं का कहना है कि अब यहां का युवा कुछ नया शुरू करना चाहता है, लेकिन टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा चीका शहर को अर्बन व इंडस्ट्रियल एरिया के लिए अलग से चिन्हित न करने से लोग अपने प्रोजेक्ट शुरू करने से हिचकिचा रहे हैं। युवाओं ने सरकार से मांग रखी है कि गुहला चीका में अर्बन व इंडस्ट्री एरिया को अलग-अलग से चिन्हित किया जाए ताकि शहर एक सुव्यवस्थित तरीके से विकसित हो सके और युवा बिना किसी डर के अपने उद्योग शुरू कर प्रधानमंत्री के सपने को साकार कर सकें।
Advertisementचीका शहर में अर्बन जोन व इंडस्ट्रियल जोन चिन्हित करने को लेकर सरकार के पास प्रपोजल भेजा हुआ है। उम्मीद है कि सरकार इसे शीघ्र मंजूरी दे देगी। इसके बाद चीका शहर को एक सुनियोजित तरीके से विकसित किया जा सकेगा व बिना किसी रोक-टोक इंडस्ट्री स्थापित की जा सकेंगी, जिसका यहां के लोगों काफी लाभ मिलेगा।
प्रवीन कुमार, डीटीपी कैथल।