बामड़ोली के निर्माणाधीन स्टेडियम में मल्टीपर्पज हॉल बनाने की मांग
जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर के नेतृत्व में सरपंचों ने दिया मांग पात्र
बहादुरगढ़ में शुक्रवार को भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र छिल्लर के नेतृत्व में सरपंच बामड़ोली गांव के खेल स्टेडियम में मल्टीपर्पज हॉल बनवाने को लेकर मांग पत्र सौंपते हुए। -निस
Advertisement
बहादुरगढ़ हलके के गांव बामड़ोली के निर्माणाधीन खेल स्टेडियम में मल्टीपर्पज हाल बनवाने हेतु भाजपा जिला महामंत्री एवं जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर बराही के नेतृत्व में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अशोक राठी, बामड़ोली के सरपंच जितेंद्र काला, मुकुंदपुर के सरपंच सुमित ने चंडीगढ़ में महानिदेशक स्पोर्ट्स संजीव वर्मा आईएएस से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।
रविंद्र छिल्लर बराही व सरपंच एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने कहा कि महानिदेशक स्पोर्ट्स संजीव वर्मा ने उक्त मांग पत्र को लेकर उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गए मांग पत्र पर उचित कार्रवाई करते हुए गांव बामड़ोली के निर्माणाधीन खेल स्टेडियम में मल्टीपर्पज हाल बनवाने का काम किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement