मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कृषी मंत्री से की हिरणछप्पर के लिये रोडवेज बस चलाने की मांग

पिछले 30 साल से चल रही हरियाणा रोडवेज की हिरणछप्पर जाने वाली बस को बंद करने से छात्रों व ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस दोबारा चालू करने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीण...
Advertisement

पिछले 30 साल से चल रही हरियाणा रोडवेज की हिरणछप्पर जाने वाली बस को बंद करने से छात्रों व ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस दोबारा चालू करने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीण कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिले। गांव हिरणछप्पर के राय सिंह पंजेटा ने बताया कि हरियाणा रोडवेज के यमुनानगर डिपो की बस पिछले 25-30 सालों से एक बस गांव हिरणछप्पर जाती थी और यह बस वाया रादौर, चमरोड़ी, सिली, अमलोहा व दौलतपुर से होते हुए रात में गांव हिरणछप्पर में खड़ी होती थी। यह बस गांव हिरण छप्पर से सुबह 6:20 व दोबारा 8:20 पर चलती थी और शाम को फिर 6:30 पर गांव में पहुंचती थी, लेकिन पिछले 10-12 दिनों से अचानक इस बस को बंद कर दिया गया। मंत्री राणा से मिले गांव के लोगों ने बस को दोबारा चालू करने की मांग की। मंत्री श्याम सिंह राणा ने लोगों को आश्वासन दिया कि बस को दोबारा चालू करवा दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement