ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आतंकवाद के फन को सख्ती से कुचलने की सरकार से मांग

जगाधरी (हप्र) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हत्याकांड को लेकर लोगों का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बुडिया इलाके के गांव मुकरामपुर में सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर...
बूडिया इलाके के गांव मुकरामपुर में आंतकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते मुस्लिम समाज के लोग। -हप्र
Advertisement

जगाधरी (हप्र)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हत्याकांड को लेकर लोगों का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बुडिया इलाके के गांव मुकरामपुर में सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर आतंकवाद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार से आंतकवाद के फन को शक्ति से कुचलने की मांग की। समाज के लोगों ने कहा कि मासूमों की जान लेना किसी भी मजहब में जायज नहीं है। ऐसा पाप करने वालों के लिए माफी का खाना नहीं है। पहलगाम में निर्दोष सैलानियों में की हत्या करना महापाप है। समाज के लोगों ने केंद्र सरकार से आंतकवाद को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर मोहम्मद इस्लाम, मारूफ अली, रफाकत चौधरी, राशिद खान, एडवोकेट जब्बार पोसवाल, हाजी गुफरान, सद्दाम हुसैन, पूर्व सरपंच इनाम पोसवाल आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement