मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विकास कार्यों में तेजी की मांग, विधायक सतपाल जांबा से मिले पंचायत प्रतिनिधि

पूंडरी हलके के गांवों में विकास कार्यों को रफ्तार देने के उद्देश्य से बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने स्थानीय विधायक सतपाल जांबा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में धीर सिंह आहूं, ऋषि पाल सरपंच प्रतिनिधि धेरडू, जितेंद्र पूंडीर...
कैथल के पूंडरी विधायक सतपाल जांबा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते पंचायत प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

पूंडरी हलके के गांवों में विकास कार्यों को रफ्तार देने के उद्देश्य से बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने स्थानीय विधायक सतपाल जांबा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में धीर सिंह आहूं, ऋषि पाल सरपंच प्रतिनिधि धेरडू, जितेंद्र पूंडीर सरपंच प्रतिनिधि, संगरौली और अंकुश आहूं शामिल रहे। सरपंच प्रतिनिधियों ने विधायक सतपाल जांबा को पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने गांवों में आवश्यक जनसुविधाओं की कमी और लंबित विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से सड़कों की मरम्मत, सीवरेज व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट की स्थिति और अन्य बुनियादी आवश्यकताओं की ओर विधायक का ध्यान आकर्षित किया।

विधायक सतपाल जांबा ने सभी प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि हलके में विकास कार्यों की गति को किसी भी हाल में धीमा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां जरूरत है, वहां जल्द ही योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। सतपाल जांबा ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि हर गांव में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments