कच्चे कर्मियों को नियमित करने की मांग
मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की जिला कमेटी मीटिंग यूनियन कार्यालय पब्लिक हेल्थ में हुई। संचालन जिला सचिव छत्रपाल ने किया। मीटिंग में सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान ओमप्रकाश व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य डिप्टी जरनल सैक्रेटरी संदीप सांगवान ने बताया कि सरकार रेशनेलाइजेशन के नाम पर तीनों विभागों में कर्मचारियों के पदों में कटौती कर विभागों को सिकोड़ना चाहती है। दोनों नेताओं ने मांग की कि सरकार तीन विभागों पब्लिक हैल्थ, बीएंडआर तथा सिंचाई विभाग को सिकोड़ना बंद करें। बैठक में मांग की गई कि टर्म अपाइंटी, पंचायती ऑपरेटर व सभी प्रकार के अनुबंध कर्मचारियों को नियमित किया जाए। नियमितिकरण तक सेवा सुरक्षा बिल के दायरे में सेवा सुरक्षित की जाए। एच के आर एन के हटाए गए कर्मचारियों को वापस नौकरी पर लिया जाए तथा एच के आर एन पर अपडेट होने से वंचित कर्मचारियों को अपडेट किया जाए।