विकास कार्याें में घोटाले की जांच की मांग
विधायक निर्मल सिंह ने एसीबी के निदेशक को लिखा पत्र
अम्बाला शहर, 6 मई (हप्र)
अम्बाला शहर के विधायक और पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक को पत्र लिखकर नौरंग राय सरोवर और महावीर पार्क के विकास कार्य में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और सरकारी धन के दुरुपयोग की गहन जांच की मांग की है। अपने पत्र में निर्मल सिंह ने इन परियोजनाओं में लाखों रुपये के घोटाले, घटिया सामग्री के उपयोग और मापदंडों की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए हैं जिसने न केवल जनता के धन की लूट को उजागर किया है बल्कि प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी गहरे सवाल खड़े किए हैं।
निर्मल सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि पिछले 10 वर्षों से भगवान नौरंग राय पवित्र प्राचीन सरोवर और श्री महावीर पार्क के नाम पर सरकारी खजाने से लाखों रुपये खर्च किए गए लेकिन इन कार्यों की गुणवत्ता और निष्पादन की स्थिति शर्मनाक है। घटिया सामग्री का उपयोग, निर्माण में मापदंडों की अनदेखी और सरकारी धन का खुला दुरुपयोग इस बात का प्रमाण है कि इन परियोजनाओं को कुछ अधिकारियों, राजनेताओं और ठेकेदारों ने मिलकर लूट का अड्डा बना लिया है।
उन्होंने इस घोटाले को जनता और उनकी धार्मिक आस्था के साथ विश्वासघात करार देते हुए कहा कि यह आम नागरिकों के हक और उनकी पवित्र भावनाओं पर डाका डालने की सुनियोजित साजिश है।